
कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 5वां दिन है. नीतीश सरकार की ओर से 3 मार्च को पेश किए गए 3,17,000 करोड़ के बजट पर चर्चा के बाद सरकार का उत्तर होगा, ऐसे में आज भी सदन की कार्यवाही के हंगामेदार होने के आसार हैं.
विपक्ष कर रहा है हंगामा
दरअसल, बिहार विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा है. कई मांग को लेकर लगातार विपक्ष हंगामा कर रहा है. आज वाम दल के विधायकों ने माय बहन योजना लागू कर बिहार के महिलाओं के खाते के 2500 रुपए देने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.
‘सदन के अंदर करते रहेंगे प्रदर्शन’
वहीं, वाम दल के विधायक सत्यदेव राय ने आरोप लगाया कि सरकार के बजट में महिलाओं के लिए कुछ नहीं है. ना ही रसोइया का मानदेय बढ़ाया गया, ना ही ममता दीदी का मानदेय बढ़ा. हम लोग चाहते है की महिलाओं को आर्थिक मदद सरकार करे. झारखंड के तर्ज पर बिहार में यह योजना बिहार सरकार को लागू करना होगा, नहीं तो हम सदन के अंदर प्रदर्शन करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मनेर में मजदूरों ने ही ईंट से कूचकर अपने साथी की कर दी हत्या, फिर शव को नदी में बहाया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें