Share Market Updates: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार (6 मार्च) को सेंसेक्स +92.77 (0.13%) की मामूली बढ़त के साथ 73,822.99 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी +40.75 (0.18%) अंकों की बढ़त के साथ 22,378.05 के स्तर पर है. मेटल, ऑटो और सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी है.

निफ्टी मेटल, ऑटो, रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 0.5% की तेजी आई है. मीडिया में करीब 1% की तेजी है. ऑयल एंड गैस इंडेक्स में करीब 1.50% की तेजी आई है. आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स में मामूली गिरावट है. टाटा स्टील, रिलायंस और एशियन पेंट्स के शेयरों में करीब 2% की तेजी आई है.

Also Read This: UPI Transaction In Feb : फरवरी महीने में हुए 1 हजार 611 करोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शन, जानिए एक साल का लेखा-जोखा

एशियाई और अमेरिकी बाजारों में तेजी (Share Market Updates)

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.82% और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 2.58% ऊपर है. चीन का शंघाई कंपोजिट 1.05% ऊपर है.

5 मार्च को विदेशी निवेशकों (FII) ने 2,895 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (DII) ने 3,370 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

5 मार्च को अमेरिका का डॉव जोन्स 1.14% बढ़कर 43,006 पर बंद हुआ. S&P 500 में 1.12% और नैस्डैक कंपोजिट में 1.46% की तेजी आई.

Also Read This: Gold Card Visa Failed : भारत समेत दुनियाभर के अमीरों को नहीं भाया ट्रंप का ‘गोल्डन प्लान’, 5 मिलियन डॉलर वाला वीजा हुआ फेल 

बुधवार को सेंसेक्स 740 अंक बढ़कर बंद हुआ (Share Market Updates)

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (5 मार्च) को सेंसेक्स 740 अंक बढ़कर 73,730 पर बंद हुआ. निफ्टी 254 अंक बढ़कर 22,337 पर बंद हुआ. मेटल और सरकारी बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई.

निफ्टी का मेटल इंडेक्स 4.04% बढ़कर बंद हुआ. पब्लिक सेक्टर बैंक इंडेक्स में 3%, मीडिया में 3.14%, ऑटो में 2.60% और आईटी में 2.13% की तेजी आई. रियल्टी इंडेक्स में 2.32% की तेजी आई. हेल्थकेयर और फार्मा इंडेक्स में करीब 1.5% की तेजी आई.

Also Read This: Apple M4 Chip: नए M4 चिप्स के साथ, एप्पल ने अपग्रेड किए MacBook Air और Mac Studio…