रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में सबसे पहले अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य डॉ. देवचरण सिंह मधुकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी. वहीं प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री लखन देवांगन विधायकों के सवालों के जवाब देंगे.

सदन में आज वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी, जिसमें डिप्टी सीएम अरुण साव और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप अनुदान मांगों पर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे.

ध्यानाकर्षण में गूंजेंगे यह मुद्दे

ध्यानाकर्षण में गूंजेगा सहकारी शक्कर कारखाना का मुद्दा. विधायक भावना बोहरा कारखानों में आर्थिक संकट का मुद्दा उठाएंगी. वहीं ध्यानाकर्षण में तालाबों को राखड़ से पाटने का मुद्दा विधायक राघवेंद्र सिंह उठाएंगे.

देखिए सीधा प्रसारण –