
ऊधमसिंह नगर. उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मां-बेटे और भतीजे की जान चली गई. इस घटना से नाराज मृतकों के परिजनों ने ड्राइवर की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, यह घटना कुंडा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि ग्राम गढ़ीनेगी मालधन तुमडिया डैम के रहने वाले 36 वर्षीय बग्गा सिंह अपनी 69 वर्षीय मां प्रीतो कौर के साथ अपने 12 वर्षीय भतीजे शिवा को दवा दिलाने काशीपुर जा रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई और तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- चमोली में एवलांच अलर्ट : बदरीनाथ हाईवे बंद, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी
हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस फरार ड्राइवर के तलाश में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें