Champions Trophy 2025, David Miller Record: चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर ने नाबाद 100 रन की पारी खेली, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुई और साउथ अफ्रीका का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। हालांकि, डेविड मिलर ने मैच में शतक जड़कर भारत के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। कौन सा है वह कीर्तिमान? आइए विस्तार से जानते हैं।

दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेविड मिलर ने गद्दाफी स्टेडियम में 67 गेंदों पर शतक (David Miller Record-Breaking Century) बनाया। उन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर अपनी सेंचुरी पूरी की। इसी के साथ उन्होंने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सहवाग ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी बनाई थी। उन्होंने 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था।

ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिश ने की थी सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर बैटर जोश इंग्लिश ने इसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंदों पर शतक जड़कर सहवाग के इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी। लेकिन अब डेविड मिलर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़कर चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

मिलर का ICC वनडे नॉकआउट में दूसरा शतक

डेविड मिलर का ICC वनडे नॉकआउट में यह दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 116 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली थी। हालांकि, तब भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा, वे 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज

  • डेविड मिलर (David Miller – SA)- 67 गेंद बनाम न्यूजीलैंड- लाहौर (2025)
  • वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag – India)- 77 गेंद बनाम इंग्लैंड- कोलंबो (2002)
  • जोश इंग्लिश (Josh Inglis- Australia) – 77 गेंद बनाम इंग्लैंड- लाहौर (2025)
  • शिखर धवन (Shikhar Dhawan- India) – 80 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका- कार्डिफ (2013)
  • तिलकरत्ने दिलशान (Tilakaratene Dilshan – Sri lanka) – 87 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका- सेंचुरियन (2009)

CT में सबसे अधिक उम्र में शतकीय पारी खेलने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

डेविड मिलर अपने इस शतक के दम पर अब चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे अधिक उम्र में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। मिलर का यह शतक 35 साल 268 दिन की उम्र में आया। इस सूची में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने इसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ 36 साल 110 दिन की उम्र में शतक लगाया था।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • विराट कोहली (Virat kohli – India) – 36 साल 110 दिन (बनाम पाकिस्तान, 2025)
  • डेविड मिलर (David Miller – SA) – 35 साल 268 दिन (बनाम न्यूजीलैंड, 2025)
  • कुमार संगकारा (Kumar sangakara – Sri lanka) – 35 साल 229 दिन (बनाम इंग्लैंड, 2013)
  • रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting – Australia) – 34 साल 287 दिन (बनाम इंग्लैंड, 2009)
  • केन विलियमसन (Kane Williamson – NZ) – 34 साल 209 दिन (बनाम साउथ अफ्रीका, 2025)

    न्यूजीलैंड ने 50 रन से जीता मुकाबला

    अगर मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए थे, यानी साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 363 रनों की जरूरत थी। न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रविंद्र और केन विलियमसन ने शतकीय पारियां खेलीं। साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 312 रन ही बना सकी और 50 रन से मुकाबला हार गई।

    9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा फ़ाइनल

    गौरतलब कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद अब न्यूजीलैंड का सामना चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मैच में भारत से होगा। यह मैच 9 मार्च (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

    Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
    https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H