Bihar News: नवादा जिले के सिरदला में एक प्रेमी जोड़े की अनोखी प्रेम कहानी का अंत शादी से हुआ. गया जिले के मोहनपुर का लड़का और नवादा जिले के रजौली की लड़की की शादी में देरी हो रही थी. इससे परेशान होकर दोनों घर से भाग गए. भागते समय एक सड़क दुर्घटना में दोनों घायल हो गए. पुलिस ने दोनों के परिवार वालों को बुलाया और सिरदला के एक मंदिर में उनकी शादी करवा दी.

तय हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार लड़का और लड़की की शादी 3-4 महीने पहले तय हुई थी. पारिवारिक कारणों से शादी टलती जा रही थी. इंतजार की घड़ियां लंबी होती गईं और दोनों ने भागने का फैसला कर लिया. मंगलवार को प्रेमी गया से रजौली पहुंचा, जहां प्रेमिका उससे मिली. दोनों बाइक से निकल पड़े. नई जिंदगी की शुरुआत का सपना देखते हुए, वे रजौली से गया जा रहे थे.

हो गया सड़क हादसा

तभी सिरदला थाना क्षेत्र के कुशाहन पेट्रोल पंप के पास एक स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद आस-पास के लोगों ने और सिरदला पुलिस ने मदद का हाथ बढ़ाया. दोनों घायलों को सिरदला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि लड़के के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं थीं, जबकि लड़की के सिर में गहरी चोट लगी थी. प्राथमिक उपचार के बाद, दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

पुलिस ने करवाई शादी

इसके बाद यह मामला सिरदला थाना पहुंचा. पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों के माता-पिता को बुलाया. फिर सिरदला बाजार के एक मंदिर में पंडित जी को बुलाकर, दोनों की शादी करवा दी गई. स्थानीय दुकानों से शादी का सामान जुटाया गया और मंदिर परिसर में ही शादी की रस्में पूरी की गईं. गांव के लोग भी इस अनोखी शादी के गवाह बने और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. शादी के दौरान लड़के की मां भावुक होकर रो पड़ीं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का 5वां दिन आज, विपक्ष ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति