
परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक निजी स्कूल हैप्पीडेज में तीन साल की छात्रा के साथ अज्ञात आरोपी के द्वारा गंदी हरकत किये जाने का मामला सामने आया हैं। घटना एक माह पुरानी हैं। छात्रा के पिता ने तीन दिन पहले कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने 4 मार्च को पिता की शिकायत पर छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी हैं। आज पीड़ित पिता ने इसकी लिखित शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराते हुए स्कूल प्रबंधन पर मामले को दबाने के आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं का इजाफा कर आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार करने की मांग की हैं। जबकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्रा के साथ स्कूल में किसी भी प्रकार की घटना घटित नहीं हुई है।
उसी स्कूल में बच्ची का पिता करता था नौकरी
छात्रा के पिता ने बताया कि वह थीम रोड़ स्थित एक बड़े प्राइवेट स्कूल में नौकरी करता था। उसी स्कूल में उसकी दो बेटियां पढ़ती थी। यह घटना 5 फरवरी की हैं। जहां स्कूल के प्रिंसिपल ऑफिस के सामने के गार्डन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी बेटी के साथ गंदी हरकत की गई थी। बेटी को दर्द होने के बाद उसने अपनी मां को यह बात बताई थी। पूछताछ में सामने आया कि कोई सीसीटीवी कैमरा रिपेयरिंग करने वाले के द्वारा हरकत की गई हैं। जब सारी घटना स्कूल प्रबंधन को बताई। तो स्कूल प्रबंधन ने उसे 25 दिन तक गुमराह करते रहे बाद में घटना को उजागर न करने के लिये दबाब बनाया गया। बेटी के साथ वारदात के बाद न्याय ना मिलने पर उसने नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद अब वह न्याय की गुहार लगा रहा हैं। उसने बाल कल्याण आयोग शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई। लेकिन उनके द्वारा महज छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
एक माह बाद पिता ने फिर से दर्ज कराई शिकायत
इस संबंध में स्कूल के पीआरओ महेंद्र उपाध्याय कहना है कि शिकायतकर्ता स्कूल का कर्मचारी था। जो परिसर में ही परिवार के साथ निवास करता था। पांच फरवरी की शाम को छात्रा के पिता ने मामले के बारे में अवगत कराया था। 6 फरवरी को वह अपनी पत्नी के साथ ऑफिस आया था। जहां उसे स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी चेक कराये थे। जिनमें छात्रा स्कूल से जाती हुई दिखाई थी। इस बीच छात्रा के साथ कोई घटना सीसीटीवी में कैद नहीं हुई थी। बाद में छात्रा के पिता ने अपनी शिकायत संतुष्ट होने के बाद लिखित में देकर वापस भी ले ली थी। बाद में वह अपने गांव वापस चला गया था और लौटने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी थी। अब एक माह बाद उसने पुनः शिकायत दर्ज कराई हैं। जबकि छात्रा के साथ किसी भी प्रकार की घटना घटित हुई ही नहीं थी।
पुलिस ने जानें क्या कहा
इस मामले में एडिशनल एसपी संजीव मुले का कहना हैं कि पीड़ित ने लिखित शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई थी। पीड़ित की शिकायत पर शुरुआती मामला छेड़छाड़ की धाराओं में दर्ज कर लिया गया हैं। इस मामले में पुलिस स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही हैं। साथ ही स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें