उत्तरकाशी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मां गंगा के मायके यानी मखवा पहुंचे. जहां उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम हर्षिल पहुंचे. जहां उन्होंने ट्रैकिंग और बाइक रैली को झंडी दिखाई. इसके बाद प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने माणा एवलॉन्च हादसे पर दुख जताया और सभी मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया है. उन्हीं का स्नेह है कि मैं आज उनके मायके आया हूं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश के बाहर क्यों, देश के ही अंदर उत्तराखंड में ही विंटर वेडिंग करें.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मुझे मुखबा में दर्शन और पूजन का मौका मिला है. आज में हर्षिल में अपने दीदी-भूलियों के सेब और राजमा को याद कर रहा है. जो मुझे भेजती रहती हैं और मैं उनके इस आभार का स्नेही हूं. केदारनाथ दौरे के दौरान मेरे मुंह से निकल पड़ा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा. इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड टूरिज्म के विकास पर जोर दिया.

इसे भी पढ़ें- मां गंगा के मायके में PM मोदी करेंगे पूजा-अर्चना, जानिए आखिर क्यों प्रसिद्ध है मुखवा

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में पिछले 10 साल में विकास पर काम हुआ है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे मां गंगा के मायके आने का मौका मिला. उत्तराखंड में बारहमासी सीजन चलना चाहिए, 365 दिन टूरिज्म चलता रहना चाहिए. उत्तराखंड को विकसित बनाने के लिए हमारी डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है. चारधाम, ऑल वेदर रोड, आधुनिक एक्सप्रेसवे राज्य में रेलवे, विमान और हैलीकॉप्टर सेवाओं का विस्तार 10 वर्षों में उत्तराखंड में तेजी से विकास हुआ है.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं बहुत उत्सुक हूं…’ देवभूमि प्रवास को लेकर पीएम मोदी ने किया पोस्ट, कही ये बात

बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार के लिए बहुत बड़े फैसले लिए हैं. केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे को मंजूरी दे दी गई है. जिससे श्रद्धालुओं के लिए यात्रा आसान हो जाएगी. इस साल के बजट में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशनों को विकसित किए जाने का फैसला लिया गया है. पहले उत्तराखंड के गांवों को आखिरी गांव कहा जाता है, लेकिन हमने उन गांवों को हमने पहला गांव का दर्जा दिया.