
Nothing: स्मार्टफोन अब पहले जैसे रोमांचक नहीं रहे. हालांकि, लंदन स्थित कंपनी Nothing इसे बदलने का प्रयास कर रही है. OnePlus के सह-संस्थापक कार्ल पेई के नेतृत्व में इस ब्रांड ने बीते कुछ वर्षों में टेक जगत में अपनी खास पहचान बनाई है.
Nothing अपने प्रोडक्ट्स में नॉस्टेल्जिक डिजाइन के साथ आधुनिकता का मेल करता है, जिससे ये देखने में अलग नजर आते हैं और कीमत में भी प्रतिस्पर्धी होते हैं.
Nothing के सह-संस्थापक और भारत प्रमुख आकिस इवैंजेलिडिस ने बताया, “स्मार्टफोन इंडस्ट्री में टिके आसान नहीं है. कई कंपनियां असफल हो चुकी हैं, इसलिए हमें एक बहुत ही रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाना पड़ा.”
Apple M4 Chip: नए M4 चिप्स के साथ, एप्पल ने अपग्रेड किए MacBook Air और Mac Studio…
डिजाइन में नई सोच (Nothing)
Nothing का मानना है कि आज के स्मार्टफोन्स एक जैसे दिखते हैं और उनमें कोई खास पहचान नहीं बची. इसी सोच के तहत कंपनी ने ऐसा डिजाइन तैयार किया जो लोगो देखे बिना भी पहचाना जा सके.
नए Nothing Phone 3A और 3A Pro इसी विजन को आगे बढ़ाते हैं. दोनों फोन समान दिखते हैं, लेकिन इनकी कैमरा डिज़ाइन में फर्क है. 3A में तीन लेंस क्षैतिज रूप से लगे हैं, जबकि 3A Pro में तीन लेंस और फ्लैश आधे सर्पिल (spiral) पैटर्न में व्यवस्थित हैं.
Samsung की उड़ी नींद! Infinix ने पेश किया तीन बार मुड़ने वाला Mini Tri-Fold स्मार्टफोन
पारदर्शिता: टेक को फिर से मजेदार बनाने का तरीका
Nothing अपने सभी डिवाइसेज़ में सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन अपनाता है. इवैंजेलिडिस के अनुसार, “हमने टेक्नोलॉजी में भावनात्मक जुड़ाव को फिर से लाने का प्रयास किया है. आज के स्मार्टफोन्स में उपयोगकर्ताओं को यह एहसास नहीं होता कि उनके डिवाइस के पीछे कौन लोग हैं, वे कैसे बनाए जाते हैं. पारदर्शिता इसे बदलने का प्रयास है—यह एक प्राकृतिक, मानवीय और प्रामाणिक दृष्टिकोण है.”
Nothing के स्मार्टफोन्स का निर्माण चेन्नई में होता है, जहां माइक्रो-डस्ट को कम करने के लिए खास तकनीकें अपनाई गई हैं ताकि पारदर्शी डिजाइन को साफ और प्रभावशाली रखा जा सके.
मिड-रेंज में नया खिलाड़ी
Nothing अब अपने स्मार्टफोन्स को मिड-रेंज सेगमेंट में मजबूती से स्थापित करना चाहता है. Phone 3A एक एंट्री-लेवल डिवाइस है, जबकि 3A Pro एक कैमरा-केंद्रित स्मार्टफोन है.
Phone 3A Pro में 3x पेरिस्कोप लेंस दिया गया है, जिससे इसे मिड-रेंज सेगमेंट में एक अनोखी पहचान मिलती है. हालांकि, कीमत नियंत्रण में रखने के लिए कुछ कॉम्पोनेंट्स में ट्रेड-ऑफ किए गए हैं, जैसे मेटैलिक फ्रेम की जगह पॉलीकार्बोनेट फ्रेम दिया गया है.
इवैंजेलिडिस के अनुसार, “कई बार यूजर्स सिर्फ स्पेसिफिकेशन पर ध्यान देते हैं, लेकिन हमने यूजर एक्सपीरियंस को प्राथमिकता दी है. उदाहरण के लिए, UFS 2.2 स्टोरेज को चुना गया, जो लागत को नियंत्रित रखते हुए भी बेहतर परफॉर्मेंस देता है.”
Discount on iPhone: आईफोन के इस मॉडल पर मिल रही है ₹17,695 तक की बड़ी छूट, जानें ऑफर डिटेल्स…
Nothing: AI को अपनाने की नई रणनीति
Nothing ने हाल ही में AI को अपनाना शुरू किया है, लेकिन यह दूसरे ब्रांड्स से अलग तरीके से इसे इंटीग्रेट कर रहा है.
‘Essential Space’ नामक एक नई सुविधा लॉन्च की गई है, जो कंटेंट को व्यवस्थित करने और कार्यों को ऑटोमेटिक रूप से मैनेज करने में मदद करती है. यह एक AI-पावर्ड विज़ुअल टू-डू लिस्ट की तरह काम करता है, जो यूजर्स के लिए दैनिक कार्यों को आसान बनाता है.
“हम चाहते हैं कि AI एक सहायक उपकरण की तरह काम करे, न कि सिर्फ एक फीचर के रूप में दिखे. धीरे-धीरे इसे और बेहतर बनाया जाएगा,” इवैंजेलिडिस ने कहा.
हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर का अनोखा मिश्रण Nothing
Nothing अपने नए फोन में एक नया फिजिकल बटन लेकर आया है, जिसे दबाने पर AI असिस्टेंट और Essential Space को एक्सेस किया जा सकता है. यह बटन UX को सरल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
इवैंजेलिडिस का कहना है, “हम सिर्फ अच्छे डिज़ाइन पर ध्यान नहीं दे रहे, बल्कि एक बेहतर सॉफ़्टवेयर अनुभव भी देना चाहते हैं.”
Meta ने पेश किया Aria Gen 2, AI और AR से लैस नया रिसर्च-फोकस्ड हेडसेट
नए दौर का Apple बनना चाहता है Nothing
Nothing खुद को नई पीढ़ी के लिए एक आइकोनिक ब्रांड के रूप में स्थापित करना चाहता है, ठीक वैसे ही जैसे कभी Apple था.
इवैंजेलिडिस ने बताया कि भारत में ब्रांड इमेज और डिज़ाइन यूजर के खरीदारी निर्णय में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यही वजह है कि Nothing इस ओर ज्यादा ध्यान दे रहा है.
Nothing का लक्ष्य सिर्फ कूल डिज़ाइन बनाने तक सीमित नहीं है. यह एक नया AI-संचालित स्मार्टफोन अनुभव देने की तैयारी कर रहा है.
Skype 5 मई को हो रहा बंद, जानिए कैसे करें Microsoft Teams पर स्विच
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें