
पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के सरई थाना इलाके में हनी ट्रैप जैसा एक मामला सामने आया है। जिसमें महिला ने पहले एक सरपंच को फोन करके अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाया और उसके साथ अपनी मर्जी से जिस्मानी संबंध बना लिए। इसके अगले ही दिन महिला ने सरपंच को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और 10 लाख रुपए की मांग कर ली। जिसकी शिकायत सरपंच ने सरई थाने में की। मामले में पुलिस ने महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
RAED MORE: स्कूल में 3 साल की मासूम के साथ गंदी हरकत: स्कूल प्रबंधन पर मामला रफा दफा करने का आरोप, बच्ची के पिता ने SP से की शिकायत
सरपंच से करने लगे 10 लाख रुपए की डिमांड
पुलिस ने बताया कि सरपंच की शिकायत के बाद पुलिस ने दो महिला और साजिश में शामिल दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि 3 मार्च को मझौली पाठ गांव के सरपंच देवी सिंह ने सरई थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया कि रंजन सिंह नाम की एक महिला मुझे फोन पर बातचीत करके संबंध बनाने का दबाव डाला और सहमति से संबंध बनाए। उसके बाद महिला और उसकी एक भाभी द्वारा मोबाइल पर 10 लाख रुपए देने की बात कही। वहीं न देने की स्थिति में बलात्कार और अपहरण के केस में फंसाने की धमकी देने लगी। इस शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्ध किया गया था और विवेचना के दौरान आज आरोपी महिला विमल साकेत को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ ही षड्यंत्र रचने वाले इम्तियाज अली नाम के व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
READ MORE: दर्दनाक हादसाः तालाब में नहाने गए दो छात्र डूबे, मौके पर मिले बच्चों के कपड़े, जूते और पैसे, एक शव बरामद, रेस्क्यू जारी
जल्द पैसे कमाकर आमिर बनना चाहते थे आरोपी
इसी व्यक्ति ने सरपंच का नंबर देकर ब्लैकमेल करने का प्लान बनाया था। इस काम में आरोपी विमला ने अपनी बुआ ममता साकेत और फूफा राजकुमार साकेत को भी शामिल किया था। इन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। सभी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जल्दी पैसे कमाकर अमीर होना चाह रहे थे, इसीलिए इस तरह की साजिश रची थी। विवेचना में यह बात भी सामने आई है कि गिरफ्तार इम्तियाज अली द्वारा पहले भी इस तरह की कई घटनाएं की गई है। लेकिन लोक लाज के डर से लोगों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें