अजय नीमा, उज्जैन. दिल्ली के नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा (Deputy CM Pravesh Verma) पत्नी संग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्जना की. इसके बाद उन्होंने नंदीहाल में बैठाकर शिव साधना की.

मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा और आकाश वर्मा ने नंदी हॉल में पूजन करवाया. इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से विशेष सम्मान किया गया. उप प्रशासक एसएल सोनी और सिम्मी यादव ने उपमुख्यमंत्री को भगवान महाकाल का दुपट्टा और प्रसाद भेंट किया.

गौरतलब है दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से प्रवेश शर्मा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को 4089 वोटों से हराया था. वो पूर्व सीएम साहेब सिंह के बेटे हैं. साथ ही प्रवेश वर्मा धार जिले के दामाद हैं. विधायक नीना वर्मा उनकी सास हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H