कुशीनगर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने हिंदू एकता को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने औरंगजेब को महिमामंडित करने वाले पर तीखा हमला बोलते हुए, देश का दुर्भाग्य बताया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुशीनगर और बिहार से हमारा पुराना नाता है। आज हम पुण: पांच दिन के लिए बिहार की इस पावन भूमि पर आए हैं। समस्त बिहार वासियों में केवल और केवल हमारा उद्देश्य यही है कि सनातन का प्रचार हो, हिंदुओं में एकता हो।

औरंगजेब को महान बताना दुर्भाग्य

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हर हाल में हिंदू घटे न, बटे ना बस यही उद्देश्य लेकर नित्य जीवन जी रहे हैं। उसी जीवन यात्रा के क्रम में यहां पधारे हुए हैं। बिहार से हमारा अपनात्व है, अपनापन है। इसी क्रम में पांच दिन की कथा हम गोपालगंज बालाजी की अनुकंपा से सेवा हम कर पाएंगे। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। औरंगजेब को महिमामंडित किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह इस देश का दुर्भाग्य है। जहां,छत्रपति शिवाजी महराज, छत्रपति संभाजी और महराणा प्रताप जैसे वीर योद्धा पैदा हुए।

READ MORE : ‘…सरकार से अलग होने पर करेंगे विचार,’ योगी के सिस्टम को अरुण राजभर की खुली चेतावनी, कहा- जिनको पीले गमझे से दिक्कत है, उनकी…

हर हाल में भारत बनेगा हिंदू राष्ट्र

बागेश्वर धाम सरकार ने आगे कहा कि वीरांगना लक्ष्मी बाई की पराक्रम की चर्चा है, फिर भी इस देश में औरंगजेब को महान बताया जाता है, जो कि दुर्भाग्य है। हिंदू जाग रहा है, इस देश की बयार बदल रही है। दिशा और दशा दोनों बदल रही है। एक-एक करके सब ठीक होगा और दोबारा प्राचीन भारतीय संस्कृति को ध्वजा पताका लहराएगा और हमें लगता है कि हर हाल में भारत हिंदू राष्ट्र होकर रहेगा।