सुकमा. छत्तीसगढ़ के कोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में बीते दिन सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के छुपाए हुए हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किये हैं. यह हथियार नवीन कैम्प रायगुडेम अंतर्गत जब्बागट्टा के जंगल क्षेत्र में बरामद किए गए हैं. जिला पुलिस बल और 223वीं वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नक्सल गस्त सर्चिंग अभियान के दौरान यह सफलता प्राप्त की है.

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने चिंतलनार थाना क्षेत्र से जब्बागट्टा के जंगल की ओर रवाना होकर सर्चिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान, सुबह लगभग 9:00 बजे जब्बागट्टा के जंगल में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से छुपाई गई कई नक्सली सामग्री बरामद की गई.

बरामद सामग्रियों का विवरण:

  1. 03 देशी भरमार बंदूकें
  2. 06 लोहे के स्पाइक
  3. 02 टिफिन बॉक्स (प्रत्येक में लगभग 1.5 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री)
  4. 20 किलोग्राम यूरिया (विस्फोटक सामग्री)
  5. 15 मीटर बिजली का तार
  6. 05 सोलर बैटरियां
  7. 01 मच्छरदानी
  8. 20 सामान्य बैटरियां (सेल)
  9. 02 क्लेमोर माइन पाइप (लगभग 3 फीट लंबा)
  10. नक्सली साहित्य
  11. 01 प्लास्टिक ड्रम
  12. दवाइयाँ

सभी जवान सुरक्षित हैं और बाद में अभियान के बाद वे सुरक्षित रूप से अपने कैम्प वापस लौट आए. यह अभियान जिले में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत किया गया, जो वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार जारी है. नक्सलियों की इन गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा ऐसे अभियान लगातार जारी रखे जाएंगे.