
वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट कराने के नाम पर पटवारी अनिकेत साव के रिश्वत लेने की वीडियो का खबर हमने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जांच करवाई और रिश्वतखोर पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

रिश्वत मांगने का वीडियो हुआ था वायरल
रतनपुर तहसील के ग्राम पचरा निवासी केवल दास मानिकपुरी के पिता स्व. दुलमदास को 1984-85 में सरकारी पट्टा मिला था. जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट कराने के लिए पटवारी अनिकेत साव ने पहले तो ₹60,000 की डिमांड रखी. बाद में 26 दिसंबर 2024 को पटवारी ने अपने घर पर ₹30,000 नगद ले लिया. जिसका केवल दास ने वीडियो भी बना लिया था. इधर पैसा लेने के बावजूद न तो जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट हुआ और न ही ऋण पुस्तिका मिली. केवल दास ने पटवारी से संपर्क किया, तो पटवारी बहाने बनाकर टालने लगा. परेशान ग्रामीण ने मामले की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी (SDM) कोटा से की है और पटवारी पर धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार की कार्रवाई की मांग की है. साथ ही अपने 30 हजार वापस दिलाने की भी गुहार लगाई है. जिसके बाद अब प्रशासन ने पटवारी को निलंबित कर दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक