सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बॉयफ्रेंड की चाहत में पत्नि ने अपने ही पति की हत्या करवा दी। दोनों के रिश्ते में रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने 1 लाख की सुपारी दी और उसके प्रेमी ने बदमाश हायर करके मौत के घाट उतार दिया। फिर महिला ने खुद FIR कराके पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन लंबी छानबीन के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।

पत्नी ने रची हत्या की साजिश

यह पूरा मामला जिले के मानपुर थाना क्षेत्र का है। जहां, 27 फरवरी को लापता हुए संजय वर्मा मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। संजय की पत्नी नेहा ने अपने प्रेमी बादशाह आलम के साथ पति की हत्या की साजिश रची। महिला शॉपिंग के बहाने पति को साथ ले गई और सुनसान इलाके में ले जाकर मोहित वर्मा और रवि के हाथों हत्या करवा दी। दोनों आरोपियों ने कई चाकू से संजय पर वार किया और गला काटकर मौत के घाट उतार दिया, फिर लाश को बाराबंकी नहर में फेंक दिया।

READ MORE : ‘योगी जी सोचिए भला… सदन में आपसे कुख्यात अपराधी का महिमा मंडन करवा डाला?’, कुंभ में नाव चलवाकर 30 करोड़ कमाने का CM योगी ने किया था दावा

पुलिस ने बताया कि प्लानिंग के तहत महिला पुलिस थाने पहुंची और गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और इस दौरान उन्हें महिला के अफेयर के बारे में पता चला तो सारी कहानी समझ आ गई। बताया जा रहा है कि संजय को भी नेहा के अफेयर के बारे में पता था। जिसके चलते दोनों की लड़ाई होती थी। दोनों की शादी पांच साल पहले हुई थी। इस शादी से महिला का एक बेटा भी है।

READ MORE : ‘हिंदू घटे न, हिंदू बटे ना’, औरंगजेब को महान बताने वालों पर भड़के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, बोले- भारत हर हाल में बनेगा हिंदू राष्ट्र

एक आरोपी फरार बाकि गिरफ्तार

पुलिस ने नेहा, बादशाह और मोहित वर्मा को अरेस्ट कर लिया हैं। जबकि रवि नाम का आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं। चार्जशीट तैयार करके पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।