
Yo Yo Honey Bhojpuri Song Didiya ke Devra : अगर आपने मशहूर रैपर यो-यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के मिनियेक (Maniac) गाने को नहीं सुना है तो जाइए एक बार सुनकर आइए. तब आपको पता लगेगा कि गानें में भोजपुरी का तड़का कैसा होता है? दरअसल, इन दिनों इंटरनेट पर हनी सिंह का एक गाना खूब चर्चा में भी और विवादों में भी है.
बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड सिंगर और रैपर यो-यो हनी सिंह का मिनियेक (Maniac) सॉग रिलीज हुआ है. इस सॉग के बोल अब सबकी जुबां पर हैं. गाने के बोल हैं- ‘दीदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी…’ वहीं ये गाना केवल बिहार ही नहीं बल्की यूपी के साथ देश और दुनिया भर में सुना जा रहा है. लेकिन क्या आपको इस गाने के बोल का मतलब पता है? अगर नहीं पता तो आइए अब आपको बताते हैं इस गाने के बोल का मतलब क्या है… जिस पर इतना विवाद हो रहा है.
पहले लिरिक्स देख पढ़ लीजिए… भोजपुरी में है, इसलिए पढ़ने में जुबान लड़खड़ा सकती है.
दिदिया के देवरा चढ़ल बाटे नजरी,
चोली के चिजुइयां चिखल चाहे जबरी,
दिदिया के देवारा चढौले बाटे नजारी,
चोली के चिजुइयां चिखल चाहे जबरी.
“दीदिया के देवरा चढ़ावले बाटे नजरी चोली के” यानी, दीदी का देवर चोली (ब्लाउज) पर नजर गड़ाए बैठा है. “चिजुआ चिखल चाहे जबरी” – जहां “चिजुआ” का अर्थ ‘चीज़’ और “चिखल” का मतलब ‘स्वाद चखना’ होता है. ऐसे में अगर इस लाइन का मतलब देखें और समझे तो इसका पूरा अर्थ अश्लीलता है.
किसने गाया है ये गाना ?
गाने में भोजपुरी लाइन गाने वाली रागिनी विश्वकर्मा हैं, जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं. वे पहले सड़कों पर ढोलक और हारमोनियम बजाकर गाना गाती थीं. उनकी पहचान एक लोकगायिका के रूप में थी, लेकिन हनी सिंह के साथ यह गाना गाकर वे अचानक चर्चा में आ गई हैं और रातोंरात स्टार बन गई हैं.