
Nalanda Woman Murder: बिहार के नालंदा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, जिसका शव चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के नजदीक एनएच किनारे एक खेत के गड्ढे से बरामद हुआ है. महिला के दोनों पैरों के तलवों में लोहे की कीलें ठोकी गई थी. महिला के दाहिने पैर में 5 और बाएं पैर के तलवे में 4 कीलें ठोकी गई थी. इसके अलावा उसके शरीर पर पिटाई के जख्म के निशान भी थे. ऐसा लग रहा था मानो जैस महिला को तालिबानी सजा दी गई हो, जिसने भी शव देखा उसकी रूह कांप उठी.
हाथ में ड्रिप और गर्दन पर राख के निशान
महिला के हाथ में ड्रिप लगी हुई थी और गर्दन पर राख के निशान थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह किसी अस्पताल में भर्ती थी और वहीं उसकी मौत हुई होगी. वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय लोग इस हत्या को काला जादू या डायन-बिसाही से जोड़कर देख रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि महिला के परिवार वाले उसे किसी ओझा के पास ले गए होंगे. जहां तांत्रिक अनुष्ठान के दौरान उसकी जान चली गई.
वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की छानबीन कर रही है.
तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने इस हत्या को मुद्दा बनाते हुए सोशल मीडिया के जरिए सरकार को घेरा. उन्होंने लिखा कि महिला अत्याचार और उत्पीड़न में बिहार शीर्ष राज्यों में है. वहीं नालंदा में यह घटना होने के कारण सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला भी बोला. तेजस्वी ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए तंज कसा कि भाजपा इसे राम राज्य की मंगलकारी घटना बताएगी. उसके बाद वो 15वीं शताब्दी की याद दिलाएगी.
बेर्शम भाजपाई इसे बताएंगे मंगलकारी घटना
घटना को लेकर आरजेडी ने सरकार पर हमला किया है. आरजेडी की प्रवक्ता एज्या यादव ने गुरुवार (06 मार्च, 2025) को एक्स पर लिखा, “महिला अत्याचार और उत्पीड़न में बिहार शीर्ष राज्यों में है. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को शर्म है कि आती ही नहीं! उनके गृह जिला में घटित इस रूह कंपकंपाने वाले वीभत्स कांड और दरिंदगी से भी अगर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता तो वह इंसान है नहीं! वैसे इस घटना को भी बेशर्म भाजपाई और NDA के सत्तालोलुप लोग राम राज्य की मंगलकारी घटना ही बताएंगे और कहेंगे कि 15वीं शताब्दी में क्या होता था जी?”
ये भी पढ़ें- Bihar News: मनेर में मजदूरों ने ही ईंट से कूचकर अपने साथी की कर दी हत्या, फिर शव को नदी में बहाया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें