नाबालिगों की पढ़ाई-लिखाई की उम्र में अपराध की गतिविधियों में संलिप्तता बढ़ती जा रही है. दिल्ली में लगातार हो रहे गंभीर अपराधों में नाबालिगों की भागीदारी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए आउटर नॉर्थ पुलिस ने जघन्य अपराधों में शामिल नाबालिगों के खिलाफ वयस्कों की तरह कानूनी कार्रवाई करने के लिए अदालत में याचिका दायर की है. वर्तमान में, सात नाबालिगों के खिलाफ वयस्कों की तरह मुकदमा चलाने की अनुमति प्राप्त हुई है.

फुल ऐक्शन मोड में दिल्ली CM रेखा गुप्ता, अब अचानक स्कूल में छापा मार लगा दी मैडम की क्लास

डीसीपी निधिन वाल्सन ने बुधवार को जानकारी दी कि जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विभिन्न अभियानों का संचालन किया जा रहा है. 16 से 18 वर्ष के बीच के अपराध में संलिप्त नाबालिगों की एक सूची तैयार की जा रही है. डीसीपी ने बताया कि 62 नाबालिगों के मामले में अदालत में अपील की गई थी, जिसमें से सात को मुकदमे की अनुमति मिली है. अब इन नाबालिगों पर वयस्कों की तरह मुकदमा चलेगा और यदि वे दोषी पाए गए, तो उन्हें वयस्कों के लिए निर्धारित सजा का सामना करना पड़ेगा. आउटर नॉर्थ पुलिस ने दिसंबर में भी इसी प्रकार के अभियान के तहत 52 नाबालिगों के लिए अनुमति मांगी थी, जिसमें अदालत ने विभिन्न गंभीर अपराधों में शामिल 11 नाबालिगों पर वयस्कों की तरह मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी.

दिल्ली हाईकोर्ट ने बंगाल के IPS अफसर के हक में सुनाया फैसला, कहा- उच्च पद पर आसीन व्यक्ति को भी पारिवारिक जीवन जीने का अधिकार

बड़े गैंग करते हैं भर्ती : पिछले वर्ष दीपावली के अवसर पर शाहदरा में एक ही परिवार के दो सदस्यों की हत्या की गई थी. इस मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया था. वास्तव में, दिल्ली में सक्रिय कई बड़े गैंग नाबालिगों को अपने संगठन में शामिल करते हैं, क्योंकि इससे बड़ी वारदातों को अंजाम देना आसान हो जाता है.

हत्या और लूटपाट के मामलों में शामिल हैं नाबालिग

डीसीपी निधिन वाल्सन ने जानकारी दी कि बादली थाने में तीन और भलस्वा डेरी थाने में दो नाबालिगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. सभी सात नाबालिग बाल सुधार गृह में बंद हैं. इनमें से तीन नाबालिग हत्या के मामले में और दो लूट की वारदात में शामिल पाए गए हैं. पुलिस ने इनकी आपराधिक पृष्ठभूमि और मानसिक स्थिति को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसके आधार पर निर्णय लिया गया है.

महाराष्ट्र सरकार ने उदयनिधि स्टालिन की याचिका पर कहा- ‘अगर इस्लाम को मिटाने की बात की होती तो…

कब-कब घटनाएं हुईं

1. 2 सितंबर, 2024 को जहांगीरपुरी के आश्रय गृह में एक किशोर के साथ कुकर्म की घटना हुई.

2. 26 अगस्त, 2024 को जहांगीरपुरी में नाबालिगों के बीच चाकूबाजी की वारदात सामने आई.

3. 23 अगस्त, 2024 को बेगमपुर क्षेत्र में एक नाबालिग ने स्कूल बस में एक छोटी बच्ची के साथ छेड़छाड़ की.

4. 7 अगस्त, 2024 को जहांगीरपुरी में नाबालिगों ने एक युवक की हत्या कर दी.

5. 23 जुलाई, 2024 को आजादपुर में नाबालिगों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई.

6. 28 अप्रैल, 2024 को बाजितपुर गांव में एक नाबालिग ने अपने पिता के साथ मिलकर एक युवक की गोली मारकर हत्या की.

7. 3 अप्रैल, 2024 को जहांगीरपुरी क्षेत्र में दो नाबालिगों ने एक युवक पर चाकू से हमला किया.