
कुशीनगर. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. दुल्हन को हल्दी लगने वाली थी. लेकिन इस बीच एक खबर से अचानक शादी वाले घर में हड़कंप मच गया. घर में दुल्हन की खोज की जाने लगी. सबकी जुबां पर बस एक ही बात थी कि दुल्हन को खोजो. जब घर में शादी की रस्में चल रही थीं. इसी बीच दुल्हन के गायब होने का हल्ला मचा. फिर क्या था सभी उसे ढूंढने लगे. लेकिन वह नहीं मिली. लेकिन उसका एक मैसेज जरूर मिला जो उसने दूल्हे को किया था.

दरअसल, नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के रहने वाले युवक की शादी खड्डा थानाक्षेत्र की एक लड़की से तय हुई थी. शादी की रस्में शुरू हो गई, आज यानी गुरुवार को बारात आनी थी. लेकिन इससे पहले ही दुल्हन के गायब होने की खबर ने माहौल खराब कर दिया. घरवालों में तहलका मच गया. जिसके बाद दुल्हन की खोजबीन शुरू हुई. हालांकि वह किसी को नहीं मिली. इसकी सूचना लड़के वालों को दी गई.
इसे भी पढ़ें : दोस्त की बीवी के प्राइवेट… जिसे कहता था भैया, उसी की पत्नी के साथ कर दिया ये कांड
जिसके बाद लड़के की मां ने पुलिस को तहरीर दी. साथ ही अनहोनी की आशंका जताई है. इधर पुलिस के मुताबिक मामले में जांच शुरू की जा चुकी है. इसी बीच जानकारी लगी कि दुल्हन ने भागने से पहले दूल्हे को मैसेज किया है. दूल्हन फोन ना उठाने की वजह से दूल्हे से नाराज हो गई थी.

जिंदगी भर मोबाइल बंद करके रखिएगा- दुल्हन
गायब होने से पहले दुल्हन ने दूल्हे के मोबाइल पर मैसेज भेजा था. उसने लिखा था कि ‘जा रही हूं आपकी जिंदगी से, ठीक न, जिंदगी भर मोबाइल बंद करके रखिएगा, अब आपको नहीं मिलूंगी. बहुत तकलीफ झेली हूं, आपकी वजह से, आप खुश रहिएगा जिंदगी में, तीन घंटे से फोन लगा रही हूं, नहीं लग रहा है, बहुत जी घबराता. अगले जन्म में जरूर आऊंगी’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें