
अजय नीमा, उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस ने बीजेपी नेता अशोक प्रजापति और महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद सहित 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
बता दें कि महाकाल थाना पुलिस ने चोरों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ नितेश भार्गव ने बताया कि इंदौर के रहने वाले सोहिल पटेल की ओर से की शिकायत के बाद महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद महाराज, BJP नेता अशोक प्रजापति, महावीर प्रसाद और ओमप्रकाश अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- नप गए सब इंजीनियर साहब… काम में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, कलेक्टर ने किया सस्पेंड
नहीं हो पाई है किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी
डॉ नितेश भार्गव ने बताया कि यह मुकदमा महाकाल थाना पुलिस ने दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. फरियादी ने मामले को लेकर न्यायालय की शरण ली थी. न्यायालय के निर्देश के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है. अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें- पदोन्नति को लेकर कर्मचारी संघ का बड़ा आंदोलनः 8 साल से है लंबित, लाखों कर्मचारी बिना प्रमोशन हो गए रिटायर्ड
जानिए क्या है मामला
फरियादी सोहिल के मुताबिक, उज्जैन के अखंड आश्रम ट्रस्ट के बायलाज के हिसाब से परमानंद महाराज ट्रस्ट के आजीवन अध्यक्ष थे. इसके बाद भी शांति स्वरूपानंद महाराज ने स्वयं को अध्यक्ष बताते हुए 3,00,000 रुपये प्रति माह के हिसाब से धर्मशाला का अनुबंध किया था. इस प्रकार उन्होंने अमानत में खयानत की और करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें