पंजाब में नशा का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। लोगों में नशे की लत को कम करने के लिए लगातार पंजाब सरकार काम कर रही है।

नशे को लेकर ही पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और डीसी हिमांशु अग्रवाल के साथ मीटिंग की और इस विषय पर गंभीर चर्चा की।

अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग में अमन अरोड़ा ने कहा कि हम पंजाब में नशे को जड़ से मुक्त कर देंगे। नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 5 दिनों में कई तस्करों के घरों पर बुल्डोजर चलाए गए हैं और भारी मात्रा में नशा बरामद किया गया है। वहीं कई नशा तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार भी किया गया है। आगे भी नशा तस्करी के खिलाफ मुहिम चालू रहेगी।