राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब को लेकर टिप्पणी की है, जिसपर सियासत गरमा गई है।  सपा विधायक ने औरंगजेब को उत्तम प्रशासक बताया है। समाजवादी पार्टी के विधायक के इस टिप्पणी पर एमपी की भी सियासत में तूफान मच गया है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अबू आजमी के बयान पर निशाना साधा है। 

READ MORE: अयोध्या को बनाया जाए राजधानी तो रामराज्य आएगाः पंडोखर महाराज बोले- POK सहित सारी दुनिया भारत में मिल जाएगी

भोपाल के एक संस्थान में हुए कार्यक्रम में बीजेपी विधायक ने कहा कि महाराष्ट्र में एक मूर्ख पाठ पढ़ा रहा था कि औरंगजेब महान है, शर्मा ने कहा कि औरंगजेब लुटेरा था, बाबर लुटेरा था, अकबर लुटेरा था, हिमांयू लूटेरा था। उन्होंने कहा कि जो औरंगजेब की तारीफ करेगा उसे कब्रिस्तान भेज दिया जाएगा। छत्रपति शिवाजी महान थे महान हैं, महाराणा प्रताप कल भी महान थे आज भी महान हैं। 

अबू आजमी ने क्या कहा था?

दरअसल, अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब एक क्रूर शासक नहीं थे। उन्होंने अगर मंदिर तोड़ी थी तो मस्जिद भी  तोड़ी थी, इसमें हिंदू-मुस्लिम करने की जरूरत नहीं है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H