अनमोल मिश्रा, सतना. मुगल बादशाह औरंगजेब पर घमासान मचा हुआ है. वहीं अब इस मामले में जगतगुरु रामभद्राचार्य की भी एंट्री हो चुकी है. रामभद्राचार्य ने सपा विधायक अबू आजमी के बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि औरंगजेब हिंसक और दुष्ट शासक था. उसने हजारों निर्दोष लोगों की हत्या की है. हजारों जनेऊ उतरवाए और हजारों ब्राह्मणों के गले काटे.

रामभद्रायार्च ने कहा कि पता नहीं यह बात लोगों क्यों नहीं समझ आ रही है? औरंगजेब हमारा आदर्श नहीं है. हमारे आदर्श तो शिवाजी और महाराणा प्रताप हैं. हमारे आदर्श भगवान राम और कृष्ण हैं. औरंगजेब ने कहीं मंदिर नहीं बनवाया. बालाजी मंदिर में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था तो वह भाग गया था. साधु संतों ने औरंगजेब के कब्रिस्तान पर बुलडोजर चलाने की जो मांग की है, वह सही है.

इसे भी पढ़ें- ‘जो औरंगजेब की तारीफ करेगा उसे कब्रिस्तान भेज दिया जाएगा’, अबू आजमी के बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया पलटवार    

आखिर क्या कहा था अबू आजमी ने?

सपा विधायक अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के शासनकाल के दौरान भारत एक समृद्ध राष्ट्र में तब्दील हो गया. तब भारत को “सोने की चिड़िया” कहा जाता है. औरंगजेब को एक क्रूर शासक के रूप में चित्रित किया जाता है. इसके बावजूद कुछ लोगों का मानना ​​है कि वह एक न्यायप्रिय सम्राट था. जो धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करता था.

उसके काल के दौरान संघर्ष धार्मिक कलह से ज़्यादा शासन को लेकर थे. उसके शासन में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कोई लड़ाई नहीं हुई. वास्तव में औरंगजेब के कार्यकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण हुआ. जो धार्मिक सहिष्णुता के उस स्तर को दर्शाता है जो अक्सर उसके शासन से जुड़ा नहीं होता.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H