Masan Holi 2025: बनारस में मसान होली कब मनाई जाएगी? जानें यहां

शिव नगरी काशी में मसान होली के दिन चिता की राख से होली खेली जाती है

इसे 'मसाने की होली' के नाम से भी जाना जाता है

बनारस की 'मसाने की होली' का दृश्य बेहद ही अद्भुत और भक्तिमय वाला होता है

इस साल बनारस में मसान होली 11 मार्च 2025 को मनाई जाएगी

बनारस में रंगभरी एकादशी के दिन से होली उत्सव का आरंभ हो जाता है

रंगभरी एकादशी से लेकर पूरे 6 दिनों तक यहां होली होती है

Pradosh Vrat 2025: मार्च में प्रदोष व्रत कब-कब? यहां जान लें डेट और पूजा मुहूर्त