लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के रमजान के मौके पर रोजा न रखने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया में मोहम्मद शमी का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें तेज गेंदबाज एनर्जी ड्रिंक पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद कई लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने तो उन्हें मुजरिम तक कह दिया। जिसके बाद शमी के चचेरे भाई मोहम्मद कैफ ने उन्हें करारा जवाब दिया।

रोजा न रखकर शमी ने किया गुनाह

मोहम्मद शमी के रोजा न रखने को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि इस्लाम ने रोजे को फर्ज़ करार दिया है। सभी पर रोज़ा फर्ज़ है। अगर कोई जानबूझकर रोज़ा नहीं रखता, तो वह गुनहगार है। ऐसा ही क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने किया। उन्होंने रोज़ा न रखकर बहुत बड़ा गुनाह किया है। शरिया की नज़र में यह कटघरे में खड़े हैं और मुजरिम हैं।

READ MORE : औरंगजेब पर विवाद! तबरेज राणा ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- अगर कुछ नया या अच्छा किया होता तो हमें अतीत में झांकने की जरूरत नहीं पड़ती

मौलाना का बयान चीफ पब्लिसिटी

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के बयान का जवाब देते हुए ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि मोहम्मद शमी के रोज़ा न रखने पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के बयान पर कहा कि यह सस्ती लोकप्रियता के लिए किया गया है। रोज़ा हर बालिग शख्स पर वाजिब है। इस्लाम में ज़बरदस्ती नहीं है और जहां ज़बरदस्ती है वहां कोई दीन नहीं है। इस तरह की सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए रोज़े को बदनाम करना बिल्कुल गलत है।

READ MORE : जिंदगी भर मोबाइल बंद करके रखिएगा… दुल्हन ने शादी से पहले दूल्हे को किया मैसेज, फिर…

कैफ बोले- कोई मौलाना ऐसा बयान दे ये सही नहीं

मोहम्मद शमी के चचेरे भाई मोहम्मद कैफ ने भी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी कह सकता है लेकिन सीधे तौर पर इस्लाम का गुनहगार नहीं कह सकता। अब कोई भी मौलाना आकर इस तरह का बयान दे दे, यह सही नहीं है। बेशक रोजा हर किसी पर फर्ज़ है। इंसान जब सफर में होता है तो उसमें कुछ गुंजाइश होती है। ऐसे में इंसान रोज़ा बाद में रख सकता है। मौलाना का बयान समझाने के लिए होना चाहिए, न कि अपने ही लोगों को ट्रोल करने के लिए।