Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले के सज्जनगढ़ अभयारण्य में मंगलवार (4 मार्च) से लगी आग विकराल होती जा रही है। तेज़ हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिससे आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल है।
आग अब आबादी वाले इलाकों के करीब पहुंच चुकी है, जिसके चलते एहतियातन कई घरों को खाली कराया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से गैस सिलेंडरों और मवेशियों को भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की अपील की है।

दमकल विभाग की लगातार कोशिशें, 14 गाड़ियां तैनात
आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग, वन विभाग और पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। उदयपुर के पांच फायर स्टेशनों की 14 दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात की गई हैं। अग्निशमन दल उन क्षेत्रों को चिह्नित कर रहा है जहां सूखी झाड़ियों के कारण आग तेजी से फैल सकती है। आग को रोकने के लिए झाड़ियों को पानी से गीला किया जा रहा है। हालांकि, ऊंचाई वाले इलाके और तेज़ हवा के कारण आग को नियंत्रित करना कठिन होता जा रहा है।
कैसे लगी आग?
प्रारंभिक जांच में ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया गया है। बताया जा रहा है कि गोरेला रोड के पास जंगल में लगे ट्रांसफार्मर पर बंदर के कूदने से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे सूखी लकड़ियों में आग लग गई। तेज़ हवाओं के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
आग पर काबू पाना अब भी चुनौती
बुधवार (5 मार्च) शाम को प्रशासन ने आग को नियंत्रित करने का दावा किया था, लेकिन तेज़ हवाओं के चलते रात में आग और भड़क गई। गुरुवार को भी अभयारण्य के अंदर तेज़ लपटें उठती दिख रही हैं। दमकलकर्मी, वन विभाग और पुलिस की टीमें रात-दिन आग बुझाने में जुटी हैं। प्रशासन लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- WPL 2026, MI vs RCB : सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 3 विकेट से हराया, नादिन डी क्लार्क ने खेली 63 रनों की शानदार पारी
- MP में 5G नेटवर्क की चोरी: सिग्नल नहीं आने पर फूटा भांडा, गैंग का 1 आरोपी पकड़ाया
- व्यापार सुधारों का असर, निवेश की नई राह पर UP, केंद्र सरकार के “डी-रेगुलेशन 1.0” कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश नंबर-1
- ‘बाबर क्वेस्ट फॉर हिंदुइज्म’ निरस्त: लिटरेचर फेस्टिवल में रखा गया था सत्र, साहित्य प्रेमियों ने CM डॉ. मोहन का जताया आभार
- बड़ी खबर : पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन बने मुख्य सूचना आयुक्त, दो सूचना आयुक्त भी नियुक्त

