रायपुर। दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक स्थित राजपुर के गौशाला में 350 से ज्यादा गायों की मौत होने के मामले में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने पशु पालन विभाग के 9 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
लेकिन गौशाला संचालक भाजपा नेता और जामुल नगर पालिका के उपाध्यक्ष आरोपी हरीश वर्मा को पार्टी ने अभी तक निलंबित नहीं किया है।
जिसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने भाजपा के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गौ हत्यारों को भाजपा का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि राजपुर के शगुन गौशाला में सैकड़ों गायों की हत्या करने के आरोपी हरीश वर्मा की गिरफ्तारी मात्र आम जनता की आंखों में धूल झोंकने का कुकृत्य था।
इतने गंभीर अपराध के आरोपी व्यक्ति को लाकअप तक में बंद नहीं किया जाता बल्कि उसे VIP ट्रीटमेंट दिया जाता है यह एक उदाहरण ही यह बताने के लिए पर्याप्त है कि राज्य सरकार का गौ हत्यारों को कितना खुला संरक्षण प्राप्त है, अभी तक आरोपी हरीश वर्मा को पार्टी से नहीं निकलना भी इस बात की पुष्टि करता है कि भाजपा गौ हत्यारों के साथ मिली हुई है। ”
आपको बता दें कि दुर्ग में गायों की जघन्य हत्या के इस मामले को सबसे पहले लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रकाशित किया था। इस मामले में लगातार कई खुलासे करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद पशुपालन विभाग के 9 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया।