
इमरान खान, खंडवा. न कोई शोर-शराबा, न कोई बैंड-बाजा और न कोई बारात. यह सुनने में थोड़ी अजीब लगता हो, लेकिन मध्य प्रदेश के खंडवा में एक बिजनेसमैन ने इसी तरह शादी की. खंडवा के कारोबार हरीश अपनी 10 साल पुरानी गर्लफ्रेंड से कलेक्ट्रेट में ब्याह रचाया. दोनों ने इंटरकास्ट मैरिज की. जो कि अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
जिला अस्पताल में पदस्थ अचला मेश्राम ने अस्पताल में ही पूर्व कर्मचारी रहे हरीश धामेजा से इंटरकास्ट मैरिज की है. गुरुवार को दोनों एडीएम कोर्ट पहुंचे और शादी की कानूनी रस्में पूरी की. दरअसल, खंडवा जिला अस्पताल की नौकरी छोड़ हरीश ने बिजनेस शुरू किया. लेकिन अचला मरीजों की सेवा में लगी रही. वर्तमान में भी जिला जिला अस्पताल में कैजुअल्टी इंचार्ज के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं.
इसे भी पढ़ें- बेटे के संगीत समारोह में शिव-साधना का डांस: केंद्रीय मंत्री ने धर्मपत्नी के साथ लगाए ठुमके, आज जयपुर में होगी कार्तिकेय और अमानत की शादी

दूल्हा हरीश ने बताया कि वर्तमान में शादियों में जिस तरह से फिजूल खर्ची होता है. हमने पहले ही ठान लिया था कि अपनी शादी फिजूल खर्चे नहीं करेंगे. दुल्हन अचला मेश्राम ने कहा कि इस दौर में लोग शादी-पार्टी में खूब खर्चा करते हैं. इससे अच्छा है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर दी जाए. मेरा विचार यही है कि दान, दक्षिणा के माध्यम से गरीब लोगों की मदद करें तो अच्छा होगा.
इसे भी पढ़ें- नकली SDM बनी बीजेपी नेत्री: पति संग कर रही थी अवैध वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई बड़े नेताओं के साथ फोटो
वहीं, शादी के दौरान बाराती के रूप में अचला का पूरा स्टाफ मौजूद रहा. अस्पताल की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रेणुका मेलुंदे कहा कि जाति का कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. शादी फंक्शन में बहुत खर्च होता है, इस पर प्रतिबंध होना चाहिए. दूल्हा-दुल्हन ने स्वतंत्र और नौकरी पेशे से होकर यह फैसला लिया, जो कि स्वागत योग्य है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें