Shloka Mehta: बन-ठनकर रैंप पर उतरीं नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका,बटोरी सुर्खियां
श्लोका मेहता इन दिनों चर्चा में हैं, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है
जिसमें श्लोका रैंप पर अपने जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं
वायरल हो रहे वीडियो में श्लोका मेहता फेमस जर्मन फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड की 1990 की विंटेज Chanel हाउटे कॉउचर आउटफिट में नजर आ रही हैं
श्लोका ने ये ड्रेस अपने देवर यानी अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी में पहनी थी और ग्लैमर का तड़का लगाया था
श्लोका का ये लुक उनकी बहन दीया मेहता ने स्टाइल किया और वह हेड टू टो तक एकदम परफेक्ट लग रही थीं
इस दौरान वह रैंप पर भी अदाएं बिखेरती नजर आईं
गुलाबी साड़ी, गले में मंगलसूत्र, देसी लुक में खूबसूरत लगीं छोटी बहू राधिका मर्चेंट
Learn more