
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसने पुलिस वालों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। जिले के जेहेदीपुर निवासी दिव्यांग युवक रिजवान खान ने अपनी शादी कराने के लिए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रिजवान लंबे समय से उपयुक्त हमसफर की तलाश में था। उसने थाने में मुस्लिम बीए-एमए पास युवती से शादी करने की मांग रखी। युवक ने थानेदार से कहा कि साहब, मेरी शादी करवा दीजिए, मुझे एमए-बीए पास लड़की चाहिए।
पुलिस ने युवक को समझाया
युवक की इस फरियाद को सुनकर पुलिसकर्मी चकित रह गए। थानाध्यक्ष केके यादव ने युवक को समझाया कि पुलिस इस प्रकार के मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती और उसे परिवार और समाज से सहायता लेने की सलाह दी। पुलिस ने उसकी कोई लिखित तहरीर नहीं ली और उसे घर वापस भेज दिया।
READ MORE : होली से पहले सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराएं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सचिव ने चिकित्साधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- अपने तैनाती स्थल पर रहे, नहीं तो
रिजवान ने सीएम योगी से लगाई गुहार
इसके बाद, रिजवान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगाई। उसने आरोप लगाया कि उसके पिता और भाई ने उसके दिव्यांगता भत्ते से 50 हजार रुपये हड़प लिए हैं। थानाध्यक्ष केके यादव ने कहा कि युवक को समझाकर वापस भेजा गया है और पुलिस उसके परिवार से संपर्क कर रही है। यह मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें