अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया। जहां खदान की छत गिरने से मजदूर मलबे की नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई।

गुरुवार को बैतूल के छतरपुर 2 खदान में बड़ा हादसा हो गया। जहां खदान की छत अचानक गिर गई। इस हादसे में तीन मजदूर मलबे के नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही खदान की रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और पुलिस दल मौके पर पहुंचा। यह हादसा खदान के मुहाने से तीन सौ मीटर अंदर हुआ।

ये भी पढ़ें: कोयला खदान में बड़ा हादसा: स्लैब गरने से मलबे में दबे कई मजदूर, राहत और बचाव कार्य जारी…

हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसपी निश्चल झारिया और विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे भी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बात तीनों मजदूरों को खदान से बाहर निकाला, लेकिन तीन की मौत हो गई। गोविंद (कोरिया असिस्टेंट मैनेजर), रामप्रसाद चौहान (माइनिंग) और रामदेव पंडले (ओवरमैन) ने दम तोड़ दिया।

बड़ी खबर: ASI पवन रघुवंशी पुलिस हिरासत से फरार, ठगी के आरोपी को बचाने के लिए ली थी रिश्वत

विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे और कलेक्टर सूर्यवंशी ने जीएम वेस्टर्न कोल्ड लिमिटेड को लाइफ कवर स्कीम डेढ़ लाख की सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही मुआवज़ा, एक्स ग्रेशिया, ग्रेच्युटी, पीएफ और लाइफ इनकैशमेंट की राशि भी तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H