लखनऊ. औरंगजेब (Aurangzeb) को लेकर इन दिनों सियासी बयानबाजी जारी है. अब प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महाराष्ट्र के साप विधायक अबू आजमी के बयान पर निशाना साधा है. उन्होंन कहा है कि ‘सपा के अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है, अखिलेश यादव को माफी मांगकर अबू आजमी पर कार्रवाई करनी चाहिए’.

उन्होंने आगे कहा कि ‘देश शिवा जी का अपमान किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगा. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के लोग इसका जवाब देंगे. देश विरोधी जितनी भी ताकतें हैं वो इन्हीं के संरक्षण में पुष्पित पल्लवित होती हैं, इन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मुगल आक्रांताओं ने देश की संस्कृति को छिन्न-भिन्न करने का काम किया लेकिन भारतीय संस्कृति ने दुनिया को रास्ता दिखाने का काम किया है. अबू आज़मी के औरंगज़ेब को महिमामंडित करने वाले बयान पर हंगामे के बाद महाराष्ट्र विधानसभा दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.’

इसे भी पढ़ें : ‘हर शासक में पॉजिटिविटी होती है, औरंगजेब में भी थी’ : अबू आजमी के बाद अब पल्लवी पटेल ने पढ़े औरंग की तारीफ के कसीदे

तबरेज राणा ने की औरंगजेब की तारीफ

बता दें कि इस मुद्दे पर बयानबाजी लगातार जारी है. गुरुवार को ही मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा ने भी औरंगजेब (Aurangzeb) को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर औरंगजेब ने 48 साल के शासन में हिंदुओं का नरसंहार किया होता, तो क्या वे आज बचते? अगर उसने मंदिर तोड़े होते, तो क्या वे 48 साल तक बचे रहते? उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों में बुलडोजर चले, लेकिन औरंगजेब के पास 48 साल थे.