Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को घर से अगवा कर 5 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपितों ने इसका वीडियो भी बना लिया. आरोपितों ने किशोरी को घटना की जानकारी देने पर वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देने की धमकी दी. गुरुवार को मामला प्रकाश में आने के बाद मनियारी थाने की पुलिस ने वरीय पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बाद ग्रामीण एसपी, एसडीपीओ टू व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच की.

2 आरोपित गिरफ्तार

मामले में किशोरी की मां ने मनियारी थाने में प्राथमिकी कराई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपित घर से फरार बताए गए है. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. मनियारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. 2 आरोपितों को पकड़ा गया है. शुक्रवार को मेडिकल जांच के बाद किशोरी का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पटना में महागठबंधन विधायक दल की बड़ी बैठक खत्म, कांग्रेस और वामदल ने तेजस्वी यादव को चुना अपना ‘दूल्हा’