कुंदन कुमार/पटना: भारतीय रेल ने होली पर्व को देखते हुए बिहार के लिए 40 होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. आज से तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति के अलावा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन नई दिल्ली और पटना के बीच होगा. ट्रेन का किराया बाकी दिनों से ज्यादा है, लेकिन यात्रियों की भीड़ देखकर भारतीय रेलवे ने पटना और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से शुरू किया है.

ट्रेन का बुकिंग शुरू 

इसके अलावा 7 मार्च से 22 मार्च तक 40 होली स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली और आनंद विहार से खुलकर बिहार के सहरसा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, जयनगर, पटना राजगीर और जोगबनी तक चलेगी. इस ट्रेन का बुकिंग भी शुरू हो गया है. अधिकतर ट्रेन आज से नई दिल्ली से खुलकर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी. वहीं, यात्रीगण रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: संपत्ति टैक्स नहीं जमा करने वाले पर होगी बड़ी कारवाई, खरीद बिक्री पर लगाई गई रोक