
कुंदन कुमार/पटना: बिहार का सुधा अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना दूध और मिठाई बेचेगा. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी शुरुआत करेंगे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिहार से पहली बार दूध से बने उत्पाद का निर्यात किया जाएगा. बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड सुधा के एमडी राजकुमार ने बताया कf 5 टन घी और 5 टन गुलाब जामुन के साथ-साथ 500 किलो मखाना आज अमेरिका और कनाडा भेजा जा रहा है.
कंसाइनमेंट भेजा जाएगा विदेश
वहीं, उन्होंने बताया कि आज से बिहार का सुधा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने निर्यात को बेचेगा. आज का कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में होगा और यहीं से सुधा के पहले एक्सपोर्ट कंसाइनमेंट को विदेश भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और बिहार सरकार के मंत्री रेणु देवी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: होली पर बिहार जाने वाले यात्रियों की मौज, रेलवे ने वंदे भारत समेत शुरु की ये स्पेशल ट्रेनें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें