हाथरस. जिले में बीती देर रात एक भीषण हादसा हुआ. बायोपैक्स पॉलीथिन प्लांट में जोरदार धमाके के बाद भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक कि 1 युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं एक युवक बुरी तरह झुलस गया है. मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने घायल को इलाज के भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- ‘योगी जी सोचिए भला… सदन में आपसे कुख्यात अपराधी का महिमा मंडन करवा डाला?’, कुंभ में नाव चलवाकर 30 करोड़ कमाने का CM योगी ने किया था दावा

बता दें कि घटना सादाबाद थाना अंतर्गत आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौधरी चरण सिंह तिराहे के पास मौजूद बायोपैक्स पॉलीथिन प्लांट की है. जहां अचानक जोरदार धमाका हुआ और फिर भीषण आग गई. इस दौरान प्लांट में श्रमिक काम कर रहे थे. इस हादसे में प्लांट के अंदर से धर्मेन्द्र और प्रदीप फंस गए.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 501ः रात में ऐसा क्या हुआ कि 5वें फ्लोर से कूद गई युवती, चौंका देगी सुसाइड करने की वजह

वहीं आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. इस दौरान पुलिस ने प्लांट के अंदर से झुलसे धर्मेन्द्र और प्रदीप को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने धर्मेन्द्र को मृत घोषित कर दिय़ा. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. साथ ही प्लांट में ब्लास्ट होने के पीछे की वजह खंगाली जा रही है.