
अशरफ अंसारी, इटावा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार और बाइक के जोरदार भिड़ंत हुई. हादस में एक युवक की मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 501ः रात में ऐसा क्या हुआ कि 5वें फ्लोर से कूद गई युवती, चौंका देगी सुसाइड करने की वजह
बता दें कि घटना इटावा में इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत झींगुआ पुल के पास उस वक्त घटी, जब बाइक सवार अनुराज सिंह अपने दोस्त अजीत वाथम के साथ जैतपुर के ग्राम गढ़वार में शादी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था. जैसे ही उनकी बाइक झींगुआ पुल के पास में पहुंची वैसे ही उनकी बाइक कार से जा टकराई. हादसे में बाइक सवार अनुराज सिंह की मौत हो गई, जबकि उनका साथी अजीत वाथम घायल हो गया. वहीं कार सवार 35 वर्षीय लल्लू और 25 वर्षीय कुलदीप घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- ‘योगी जी सोचिए भला… सदन में आपसे कुख्यात अपराधी का महिमा मंडन करवा डाला?’, कुंभ में नाव चलवाकर 30 करोड़ कमाने का CM योगी ने किया था दावा
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में कुछ लोग घायल अवस्था में लाए गए थे. जिनमें से दो की हालत नाजुक थी उनको सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें