नीरज उपाध्याय/सारण: जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के सुतिहार गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां आधुनिक हथियारों की जगह प्राचीन हथियार तीर-धनुष और तलवार का इस्तेमाल करके 2 लोगों की हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला रखा है. बताते चले कि गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई. 

भूमि विवाद 

आमतौर पर ऐसे मामलों में लोग लाठी-डंडे या बंदूक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस घटना में तलवार और तीर-धनुष जैसे पुराने हथियारों का उपयोग किया गया, जिससे पूरा मामला चौंकाने वाला बन गया. भूमि विवाद में सुहितार गांव निवासी शिवपूजन साह (50 वर्ष) – इन्हें तलवार से गला काटकर मार डाला गया, जबकि अर्जुन प्रसाद (50 वर्ष, पूर्व सैनिक) इन्हें आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़कर पीट-पीटकर मार दिया. वही रामलाल प्रसाद – इन्हें तीर से हमला कर घायल कर दिया गया, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गांव में दहशत 

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी शुरू की. पुलिस को घटनास्थल से कई तीर, एक धनुष और तलवार बरामद हुआ. इस बात ने सभी को हैरान कर दिया कि बदलते जमाने में भी लोग तीर-धनुष जैसे पारंपरिक हथियारों से हत्या कर रहे हैं. हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई. गांव में तनाव का माहौल देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस बल तैनात

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विवाद नया नहीं था, बल्कि बहुत पुराना था और अक्सर झगड़े होते रहते थे. हालांकि इतनी बड़ी हिंसा पहले कभी नहीं हुई थी. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या यह पुरानी दुश्मनी का नतीजा है या फिर किसी ने इस विवाद को और भड़काने का काम किया. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है. गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में हुआ भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, 6 की हालत गंभीर