रवि गोयल जांजगीर-चांपा.जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखरा गांव के शेषनारायण राठौर नाम के युवक को पुलिस ने दैहिक शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक पर तलाकशुदा महिला के साथ 3 सालों तक दैहिक शोषण का आरोप है. पीड़ित महिला ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. ग्राम खोखरा की रहने वाली पीड़िता ने खोखरा के ही रहने वाले शेषनारायण राठौर नाम के युवक पर शादी का झांसा देकर 3 सालों तक उसका दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया है, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबध्द कर लिया है, और आरोपी युवक शेषनारायण राठौर को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी युवक खुद को बेगुनाह बता रहा है, और यह कह रहा है कि महिला ने, अपने बच्चे की कसम दे कर उससे शारीरिक संबंध बनाए थे, कि कभी उसे शादी के लिए दबाव नहीं बनाएगा, लेकिन जब युवक की शादी तय हो रही है तो, महिला उस पर दबाव बना रही है कि, वह शादी मत करे, और उसे ही अपना ले, पीड़िता की शिकायत में फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.