कटक : कटक के सीडीए सेक्टर-7 में गुरुवार देर रात दो मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से एक महिला सहित कम से कम दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। अचानक लगी आग का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने की घटना में इमारत के अंदर मौजूद एक युवक और एक युवती गंभीर रूप से झुलस गए। खबरों के अनुसार उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, अन्य निवासी मामूली चोटों के साथ भागने में सफल रहे।
आग तेजी से फैली, जिससे कई घरेलू सामान नष्ट हो गए तथा पास में खड़े वाहन, जिनमें एक कार और दो दोपहिया वाहन शामिल थे, राख हो गए।
सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाकर आगे होने वाले नुकसान को रोका। आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।
- फर्जी दस्तावेज पर लोन मामले में चौंकाने वाले खुलासेः नोएडा से गिरफ्तार आरोपियों ने पर्सनल व वाहन के नाम पर लिए लाखों के ऋण
- सब पढ़ें-सब बढ़ें, लेकिन कैसे ? कच्ची सड़क के चलते स्कूल जाने में परेशानी, जिम्मेदारों के दफ्तर खटखाटाए फिर भी नहीं हुई सुनवाई, धरातल पर घुटा वादों-दावों का दम
- शहडोल में नहीं थमा हाथियों का आतंक: गांव में की तोड़-फोड़, घरों में कैद हुए ग्रामीण
- हरमीत सिंह संधू आम आदमी पार्टी में हुए शामिल, पार्टी को मिलेगी मजबूती
- 6.64 लाख फर्जी समग्र आईडी का खुलासा, सज्जन सिंह का आरोप- फर्जीवाड़े में भी नंबर 1 बना इंदौर, लगाए गंभीर आरोप