रेखराज साहू महासमुंद. सीएम भूपेश बघेल आज कांगेस पार्टी द्वारा आयोजित आमसभा में शामिल होने महासमुंद पहुंचे.जहां जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष शेख छोटेमियां के साथ करीब 115 सदस्यों ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है. सीएम भूपेश बघेल ने सभी 115 सदस्यों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई .
लोकसभा चुनाव के लिए धनेन्द्र साहू ने आज महासमुंद सीट के लिए अपना नामांकन फॉर्म भरा. ढोल-नगाड़ों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ धनेन्द्र साहू नामांकन फॉर्म भरने पहुंचे, इसके बाद कांग्रेस की आमसभा आयोजित की गई. आमसभा में सीएम भूपेश बघेल, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, प्रभारी मंत्री रूद्र गुरु, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा समेत दिग्गज नेता मौजूद रहे.
महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी धनेन्द्र साहू के साथ जिले के चारों विधायक उपस्थित थे. इसी कार्यक्रम में जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शेख छोटेमियां के साथ करीब 115 सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया .
गौरतलब हो कि बस्तर लोकसभा सीट से दीपक बैज के नामांकन में शामिल होने जगदलपुर पहुंचे सीएम भूपेश के सामने बड़ी संख्या में जनता कांग्रेस (जे) के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे.