शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पवित्र माह रमजान को लेकर पोस्टर और मैसेज का दौर जारी है। रमजान पर खरीदी को लेकर एक बार फिर भोपाल में पोस्टर लगे हैं। पोस्टर पर लिखा है कि सामान सब से खरीदें, किसी से कोई भेदभाव न करें होली और ईद मिलकर प्रेम पूर्वक मनाएं। जो भड़का रहे है उनकी बातों में न आएं।

यह मैसेज हुआ था वायरल

बता दें कि भोपाल में रमजान के पवित्र माह में सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ था। वायरल पोस्ट में रमजान में अपनों से खरीदी की अपील की गई थी। हिंदी और उर्द भाषा में अपील (मैसेज) में लिखा था- रमजान महीने में सिर्फ और सिर्फ ईमान वालों से ही सामान खरीदे। किसी भी हाल में काफिरों से कोई लेनदेन ना करें। मुस्लिम भाइयों की तिजारत को मजबूत करें और इस्लाम भाईचारा को बढ़ावा दें। हिन्दू संगठनों ने दावा किया है कि मुस्लिम समाज में ये पोस्ट वायरल किया गया था।

मुस्लिम संस्थान ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया

मैसेज वायरल होने के बाद मुस्लिम धर्मगुरु काजी सैयद अनस अली का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि- ऐसा कुछ है ही नहीं, न ऐसा किसी से कहा गया है। व्यापार का सिद्धांत है जहां से सस्ता और अच्छा मिले वहां से लो। जहां से मिल जाए वहां से खरीद लो। मुस्लिम भाई हिंदू भाइयों की दुकान से भी खरीदने हैं। वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ समदू ने भी मामले को लेकर बयान दिया था कि-किसी भी मुस्लिम संस्थान ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।

रमजान में खरीदी पर सियासतः कांग्रेस विधायक आरिफ बोले- किसी भी मुस्लिम संस्थान ने ऐसा कोई फैसला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H