कुंदन कुमार/पटना: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के गोपालगंज जाने के क्रम राजधानी पटना पहुंचे, जहां पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि मैं बिहार का धन्यवाद देने आया हूं. जिनकी वजह से दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी.  

‘गठबंधन तोड़ देना चाहिए’

वहीं, उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री किसी पार्टी का प्रचार नहीं करते, वो सनातन का प्रचार करते हैं. अगर किसी को लगता है कि सनातन के प्रचार को कोई बीजेपी का प्रचार समझता है, उसकी बुद्धि को क्या कह सकते हैं. तेजस्वी का घोषणा कि सरकार बनने पर ताड़ी और शराब पर प्रतिबंध हटाने पर मनोज तिवारी ने कहा कि बोलने में क्या जाता है. इस देश में एक पार्टी है, जिसके नेता का छप्पन इंच का सीना है, बाकी लोगों का छप्पन इंच का जीभ है. स्टालिन द्वारा हिंदी विरोध पर कहा कि पहले तो इसका जवाब तेजस्वी यादव को देना चाहिए, उनका गठबंधन है, पहले तो उनको गठबंधन तोड़ देना चाहिए. 

‘इसकी सजा उनको मिलेगी’

हम आपको एक दिन दिखाएंगे कि इस देश में सबसे पहले स्थानीय भाषा उसके बाद हिंदी होगा ना कि अंग्रेजी. औरंगजेब मामले पर मनोज तिवारी ने कहा कि एक फिल्म भी आई है छावा, जिसमें दिखाया गया है कि वो कितना क्रूर था और जो लोग उसको महिमामंडित कर रहे हैं, वो देशद्रोही हैं. एएमयू यूनिवर्सिटी में होली के पाबंदी पर मनोज तिवारी ने कहा कि एएमयू प्रशासन ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है. इसकी सजा उनको मिलेगी. योगी जी उनका अच्छा इलाज करेंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला, कहा- ‘नीतीश कुमार से अधिक बूढ़े हैं तेजस्वी’