ग्रीनलैंड, कनाडा नहीं... दुनिया में इस जगह पड़ती है सबसे ज्यादा बर्फ

जब भी सबसे ज्यादा बर्फबारी की बात होती है तो आमतौर पर ग्रीनलैंड कनाडा या आर्कटिक क्षेत्रों का नाम आता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे ज्यादा बर्फबारी वाली जगह जापान में है?

जापान का होकैडो द्वीप और मुख्य भूमि का होनशू क्षेत्र खासकर आओमोरी शहर दुनिया में सबसे ज्यादा बर्फबारी वाली जगहों में गिना जाता है.

आओमोरी हर साल औसतन 8 मीटर (करीब 26 फीट) से ज्यादा बर्फबारी झेलता है. 

जिससे यह दुनिया का सबसे ज्यादा बर्फ से ढका हुआ शहर बन जाता है.

जिसे हटाने के लिए खास मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है.

दिलचस्प बात यह है कि जापान का यह इलाका भारत से मात्र 6000 किलोमीटर दूर है.

शादी करने पर सरकार दे रही लाखों रुपये, जानिए क्या है ये स्कीम