IPL 2025: बस चंद दिन और फिर क्रिकेट फैन्स का इंतजार खत्म हो जाएगा. इंडिया के सबसे बड़े त्योहार यानी आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी. आईपीएल सीजन-18 में यूपी के 13 धुरंधर खिलाड़ी मैदान में अलग-अलग टीमों के लिए अपना जलवा बिखेरते नजर आने वाले हैं. कोई बल्ले से तूफान लाता तो कोई गेंदबाजी से कहर बरपाता दिखाई देगा. आइए जानते हैं कौन है वो 13 खिलाड़ी…

इसे भी पढ़ें- आ रहा है इंडिया का त्योहार… इकाना स्टेडियम में इस टीम ने ठोके हैं सबसे अधिक रन, जानिए किसके नाम है ये दिलचस्प रिकार्ड

बता दें कि हम जिन 13 खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, उनमें बल्लेबाज और गेंदबाज शामिल हैं, जो कभी भी अपनी परफार्मेंस से अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिता सकते हैं. बल्लेबाजों की बात करें तो नीतीश राणा, समीर रिजवी, ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह वो नाम हैं, जिन्होंने अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार, मोहसिन खान, कुलदीप यादव और यश दयाल आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा चुके हैं. इस सीजन भी ये सभी खिलाड़ी कहर बरपाते नजर आ सकते हैं.

मेगा ऑक्शन में बिके यूपी के 8 खिलाड़ी

भुवनेश्वर कुमार- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भुवी को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
नीतीश राणा-राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ में खरीदा है.
समीर रिजवी- दिल्ली की टीम ने 75 लाख में अपने साथ जोड़ा है.
जीशान अंसारी- इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 40 लाख में खरीदा.
आर्यन जुयाल- लखनऊ की टीम ने 30 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है.
विप्रराज निगम- इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख में खरीदा.
अभिनंदन सिंह- इस प्लेयर को आरसीबी ने 30 लाख रुपये में खरीदा है
स्वास्तिक चिकारा- इस प्लेयर को भी RCB ने 30 लाख में जोड़ा.

यूपी के ये खिलाड़ी हुए थे रिटेन

ध्रुव जुरेल- इस विकेटकीपर बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 14 करोड़ में रिटेन किया था.
कुलदीप यादव- इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने 13.25 करोड़ में रिटने किया था.
रिंकू सिंह- स्टार फिनिशर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ में रिटेन किया.
यश दयाल- स्टार गेंदबाज यश को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 करोड़ में रिटेन किया.
मोहसिन खान- बाएं हाथ के इस गेंदबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 करोड़ में रिटेन किया था.