शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर. थाना प्रभारी सरकंडा एवं सिविल लाइन प्रभारी की संयुक्त टीम ने आज दस लाख की सट्टा-पट्टी के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी दीपक खेमनानी और अंकित बुधरानी के पास से 7 मोबाइल फोन ,18 हजार रूपए की नगदी जब्त की है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी का रंगे हाथों पकड़ा. शहर के सीपत चौक में एक खाली मकान में 20-20 आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाते हुए आरोपी पकड़े गए हैं.
पकड़े गए आरोपी का नाम अंकित बुधरानी उम्र 25 साल सीपत चौक का रहने वाला है तो वहीं दूसरा आरोपी दीपक खेमनानी उम्र 39 साल तोरवा निवासी है. सरकंडा पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध पंजीबध्द कर लिया है.