अयोध्या. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ‘बिग बी’ ने अयोध्या में 2 बीघा जमीन खरीदी है. जमीन की रजिस्ट्री हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम से कराई गई है. इसी जमीन पर ट्रस्ट के नाम पर भवन बनाने की योजना है. ये जमीन राम मंदिर से महज 20 मिनट की दूरी पर है. जिसकी कीमत 86 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. जो कि तिहुरा माझा क्षेत्र में है.

बता दें कि 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद देशभर के लोगों में अयोध्या में जमीन लेने की होड़ मच गई थी. इसमें अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल था. अब उन्होंने यहां पर जमीन खरीद ली है.

इसे भी पढ़ें : ‘अयोध्या, काशी के बाद मथुरा की बारी…’, बरसाने में सीएम योगी का बड़ा बयान, जानें क्या किया बड़ा ऐलान ?

नई सिटी बसाए जाने की तैयारी

जानकारी के मुताबिक नव्य अयोध्या योजना के तहत नया घाट से दशरथ समाधि स्थल फोरलेन सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है. आवास विकास परिषद भी माझा बरहटा, शाहनवाजपुर और तिहुरा माझा में ग्रीनफील्ड टाउन योजना के तहत तीन चरणों में नई सिटी बसाए जाने की तैयारी में है. जिसमें पहले चरण में करीब-करीब सभी प्लॉट्स की रजिस्ट्री हो चुकी है. इसमें विभिन्न प्रांतों के भवन का निर्माण कार्य की प्रारंभ हो चुका है.