
सतीश दुबे, डबरा। ग्वालियर जिले के डबरा में नहर में कार मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने जिस बोलेरो को बरामद किया है, उससे दो दिन पहले कथावाचक पंडित गर्गाचार्य महाराज का एक्सीडेंट हुआ था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। आशंका है कि इसी राज को छुपाने के लिए कार को तेज बहाव में फेंकने की प्लानिंग थी। हादसा बिलोआ थाना क्षेत्र में हुआ था।
WhatsApp पर भेजा था खुदकुशी का मैसेज, तीन साल बाद असम में मिला, पत्नी की प्रताड़ना से छोड़ा था घर
अब तक 4 लोगों को बेची जा चुकी है कार
ASP निरंजन शर्मा ने बताया कि कार का नंबर ट्रेस करने पर बड़ा खुलासा हुआ। यह कार अब तक चार लोगों को बेची जा चुकी है। फिलहाल कार डबरा निवासी सीमा परिहार के नाम से RTO में दर्ज है।
दिल दहलाने वाली घटनाः पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में पुलिस ने सीमा परिहार से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कार उनके ड्राइवर जितेंद्र रावत के पास थी। फिलहाल पुलिस संदिग्ध ड्राइवर जितेंद्र रावत की तलाश में जुटी है। जिसके पकड़ में आने के बाद इस मामले में खुलासा हो सकेगा कि क्या सिर्फ इस घटनाक्रम को छुपाने के लिए कार को इतनी दूर ले जाकर पानी में फेंका गया है या फिर माजरा कुछ और है।
आईजी बंगले से चंद कदमों की दूरी पर हथियारों से लैस बदमाशों का कहरः रोकने पहुंचे बुजुर्ग की मौत, शव को थाने के सामने रख किया विरोध प्रदर्शन
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, करहिया थाना क्षेत्र के भितरवार–करहिया रोड पर स्थित हरसी हाई लेवल नहर में एक बोलेरो कार मिली थी। आशंका जताई गई कि गाड़ी एक्सीडेंट के बाद नहर में गिर गई थी। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी देवेंद्र लोधी खुद पानी में उतरे और जेसीबी की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें