Shivraj Singh Chouhan Son Wedding: राजस्थान के जोधपुर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का विवाह शाही अंदाज में संपन्न हुआ. यह भव्य समारोह उम्मेद भवन पैलेस में आयोजित किया गया, जहां राजनीतिक, व्यावसायिक और फिल्मी जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं.

कार्तिकेय सिंह चौहान ने लिबर्टी शू कंपनी के निदेशक अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल के साथ विवाह किया. शादी पूरी तरह से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई. इस दौरान राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाने के लिए लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां भी हुईं.
शिवराज सिंह चौहान ने दिलाया 8 वां वचन
शादी के दौरान एक खास पल तब आया जब शिवराज सिंह चौहान ने अपने बेटे और बहू को विवाह के सात फेरों के साथ-साथ एक अतिरिक्त ‘आठवां वचन’ भी दिलवाया. उन्होंने वर-वधू को समाज और प्रकृति की सेवा का संकल्प दिलाते हुए कहा- “मानव जीवन केवल अपने लिए नहीं, बल्कि लोक कल्याण के लिए होता है.
हमें समाज और पर्यावरण की भलाई के लिए काम करना चाहिए. अपने जीवन के खास अवसरों जन्मदिन, शादी की सालगिरह और पूर्वजों की स्मृति में पेड़ अवश्य लगाना चाहिए.” जब उन्होंने वर-वधू से पूछा स्वीकार है? तो दोनों ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया “स्वीकार है.”
जोशीले अंदाज में जताया जोधपुर का आभार
शादी के बाद दिल्ली लौटने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने जोधपुर के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा- “जोधपुर की इस पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं. हमें यहां से बेटी मिली है, और हम उसे अपनी बेटी के रूप में ही ले जा रहे हैं. यहां जो अपनापन और सहयोग मिला, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता. जोधपुर प्रेम, अपनत्व, करुणा, वीरता और शौर्य की पहचान है.”
पढ़ें ये खबरें
- सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जंबूरी परिषद विवाद पर दिया बड़ा बयान, कहा- मुझे हटाए बिना अध्यक्ष की घोषणा वैधानिक नहीं
- मंदिर के बाबा ने युवती के साथ किया दुष्कर्म: सोते समय मुंह में कपड़ा ठूंसकर वारदात को दिया अंजाम; ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा तो कबूला जुर्म
- विकासकार्यों के लिए सीएम धामी ने स्वीकृत की धनराशि, आन्तरिक सड़कों के निर्माण सहित इन कामों के लिए शासनादेश जारी
- मायावती पर अभद्र टिप्पणी के मामले में उदित राज और राहुल गांधी फंसे, बदायूं कोर्ट ने जारी किया नोटिस
- जिला सहकारी बैंक प्रबंधक 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा

