UP सरकार का नया रिकॉर्ड,  2000 विडो खेलेंगी होली

उत्तर प्रदेश के मथुरा में उल्लास-उमंग और रंगों का पर्व होली इस बार एक अलग रंग में सराबोर दिखेगा.

सरकार के प्रयासों से 2000 से अधिक विधवाएं एक साथ होली खेलकर एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं.

वृंदावन के सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग होली पर विधवाओं की होली-2025 के तौर पर एक भव्य आयोजन करने जा रही है.

योगी सरकार ने कहा हमारा  प्रयास गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दिशा में रहेगा.

इस समारोह में पारंपरिक लोक गायन, लोक नृत्य, भक्ति गीत जैसी प्रस्तुतियां भी होंगी.

आयोजन में ऑर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल होगा

Rangbhari Ekadashi 2025: कब मनाई जाएगी रंगभरी एकादशी? जानें पूजा मुहूर्त